चोरी का ट्रक बरामद,दो आरोपी गिरफ्तार

पीलीभीत न्यूज
चोरी का ट्रक बरामद,दो आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट:- नीलेश चतुर्वेदी
पीलीभीत। सुनगढ़ी पुलिस ने चोरी का ट्रक बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। दोनों आरोपियों के कब्जे से तमंचा और कारतूस मिलने पर आर्म्स एक्ट का मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
सुनगढ़ी क्षेत्र में एक ट्रक चोरी हो गया था। पुलिस ने ट्रक स्वामी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस ने सूचना के आधार पर देवहा पुल के समीप से चोरी किए ट्रक को बरामद कर लिया।
पुलिस ने मौके से दो लोगों को पकड़ा। तलाशी में एक युवक के पास से तमंचा और दो कारतूस भी बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम लक्की पुत्र मुनीराम निवासी ग्राम मुरहाट थाना शिवालाकला जिला बिजनौर, रिनू पुत्र अजब सिंह निवासी ग्राम दरियापुर राजदेव थाना नखाशा जिला संभल बताया। इंस्पेक्टर सुनगढ़ी अतर सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया गया
Comments