एमपी को केंद्र से मिला 240 करोड़ का फंड! मुख्यमंत्री शिवराज ने पीएम का जताया आभार

एमपी को केंद्र से मिला 240 करोड़ का फंड! मुख्यमंत्री शिवराज ने पीएम का जताया आभार
  • आम बजट से पहले एमपी को केंद्र से मिला 240 करोड़ का फंड! मुख्यमंत्री शिवराज ने पीएम का जताया आभार


  • मध्यप्रदेश / भोपाल। केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश को 240 करोड़ रुपए का तोहफा दिया है. केंद्र सरकार ने एनएच 752 बी के जीरापुर सुसनेर मध्यप्रदेश राजस्थान बॉर्डर रोड के जीरापुर बाई पास सहित खंड के दो लेन की स्वीकृति दी है.

केंद्र सरकार ने इसके लिए 240.72 करोड रुपए का बजट भी स्वीकृत किया है. केंद्र सरकार

  • के इस फैसले के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान और पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आभार जताया है.

  • नितिन गडकरी ने ट्वीट कर दी जानकारी

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि मध्यप्रदेश में एनएच 752 बीके जीरापुर सुसनेर मध्यप्रदेश राजस्थान बॉर्डर रोड के जीरापुर बाई पास सहित खंड को 2 लेन पेव्ड शोल्डर के साथ पुनर्वास एवं उन्नयन के लिए 240.72 करोड़ बजट की स्वीकृति दी गई है.

  • सीएम शिवराज सिंह ने जताया आभार

उधर केंद्र सरकार द्वारा फरवरी में पेश होने वाले बजट के पहले दी गई इस सौगात पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने आभार जताया है.

  • सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर लिखा- मध्यप्रदेश के विकास को गति प्रदान करते फैसलों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का में प्रदेश की जनता की तरफ से आभार और धन्यवाद व्यक्त करता हूं

. उधर गोपाल भार्गव ने भी केंद्रीय मंत्री का आभार जताया है।

  •   मध्यप्रदेश/ भोपाल ब्यूरो रिपोर्ट
Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *