बिंदकी विधायक करन सिंह पटेल के प्रतिनिध विपिन पटेल पर अवैध तरह से जमीन हड़पने का लगा आरोप

बिंदकी विधायक करन सिंह पटेल के प्रतिनिध विपिन पटेल पर अवैध तरह से जमीन हड़पने का लगा आरोप
पी पी एन न्यूज
फतेहपुर।
मामला जनपद फतेहपुर के कस्बा बिंदकी तहसील अन्तर्गत स्थित मौजा जाफराबाद बाहर क्षेत्र में स्थित भूमि जिसकी गाटा संख्या 1034 व रकबा 1.3360 हे. में से 0.0186 हे. का रजिस्टर्ड बैनामा है जिस पर प्रार्थीगण आशा तिवारी स्व० अशोक तिवारी व अंकित तिवारी पुत्र अशोक तिवारी निवासीगण दक्षिणी बाजार कस्बा बिंदकी जनपद फतेहपुर द्वारा इस आशय का प्रार्थना पत्र दिया है की अन्य सहखातेदार मुझ प्रार्थिया की भूमि में निर्माण करवाने में अड़चन पैदा कर रहे हैं तथा मेरी जमीन को साजिशन हड़प करने की फिराक में हैं व उक्त भूमि पर बिंदकी विधानसभा क्षेत्र के विधायक करन सिंह पटेल के प्रतिनिध विपिन पटेल पुत्र रामदास निवासी दिलावलपुर मजरे बिलौना पोस्ट छीछा थाना बिंदकी का उक्त भूमि में किसी भी तरह का कोई हिस्सा व हक़ नहीं है उसके बावजूद क्षेत्रीय विधायक करन सिंह पटेल की सह पर जबरन मेरे द्वारा क्रय की गई बेशकीमती भूमि को हड़पने की फिराक में हैं इसके साथ ही मुझ प्रार्थिया द्वारा निर्माण न कराने की धमकी के साथ किसी भी तरह की कानूनी प्रक्रिया अमल में लाई गई तो जान माल का खतरा होने की भी आशंका जाहिर की है प्रार्थिया ने मीडिया से बात चीत में बताया कि यह सब कार्य विपिन पटेल द्वारा अकेले कर पाना सम्भव नहीं है बल्कि क्षेत्रीय विधायक खुद अपने प्रतिनिध के ऊपर कृपा बनाये हुए हैं जिसकी वजह से बिंदकी नगर क्षेत्र में हर ओर जमीनी मामलों में हर तरफ प्रतिनिध विपिन पटेल का नाम आने मात्र से ही लोगों की आंखों के सामने क्षेत्रीय विधायक का चेहरा आ जाता है क्योंकि उनके बिना ये सब असम्भव है क्षेत्रीय विधायक के प्रतिनिध के इस तरह के कृत्यों की वजह से पूरे बिंदकी नगर में भारतीय जनता पार्टी अपने दामनों मे इतने बेशुमार दाग लगवा चुकी है जिसका साफ होना इतना आसान नहीं जिसकी वजह से बिंदकी नगर में हर ओर भारतीय जनता पार्टी की छवि भी धूमिल हो रही है उक्त पूरे प्रकरण की शिकायत मुझ प्रार्थिया द्वारा लगातार फतेहपुर जिले की जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व उपजिलाधिकारी बिंदकी प्रियंका सिंह के साथ साथ थाना दिवस व शासन प्रशासन को प्रार्थना पत्र भेज कर क्षेत्रीय विधायक के प्रतिनिध पर कार्यवाही कर न्याय की गुहार लगाई है !
Comments