*बेटी से मिलने जा रहा व्रद्ध हुआ सड़क हादसे का शिकार*

*बेटी से मिलने जा रहा व्रद्ध हुआ सड़क हादसे का शिकार*

*बेटी से मिलने जा रहा व्रद्ध हुआ सड़क हादसे का शिकार*


पी पी एन न्यूज



(कमलेन्द्र सिंह)


खागा/ फ़तेहपुर

कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित उसरैना मोड़ के पास बेटी की ससुराल जा रहे एक अधेड़ साइकिल सवार की अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के उसरैना गाँव निवासी उस्मान खान (60) वर्षीय रविवार को देर शाम साइकिल से अपनी बेटी  की ससुराल कोतवाली क्षेत्र के हरदो गाँव जा रहा था।

तभी जैसे ही साइकिल सवार कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित उमरा मोड़ के नजदीक पहुँचा एक तेज रफ्तार वाहन साइकिल सवार को कुचलते हुए निकल गया।

फलस्वरूप साइकिल सवार अधेड़ उस्मान (60)वर्षीय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

जिस पर घटना की सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

जबकी वाहन चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।

आकस्मिक घटित घटना की सूचना पाते ही म्रतक के स्वजनों में कोहराम मच गया।

मामले के बावत कोतवाली प्रभारी आर के सिंह ने बताया कि म्रतक के स्वजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *