ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा शिव की निकाली कलश शोभायात्रा

PPN NEWS
ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा शिव की निकाली कलश शोभायात्रा
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
बिंदकी/फतेहपुर
नगर के ललौली मार्ग स्थित भारतीय स्टेट बैंक के सामने स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा शिवजी की कलश शोभायात्रा नगर में निकाली गई। इस दौरान यात्रा में भारी पुलिस बल उपस्थित रहा।
रविवार को नगर के उक्त मार्ग स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से शिवजी की कलश शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा में नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप सिंह की मजूदगी के अलावा ब्रह्मकुमारी सीता बहन, दिव्या बहन तथा प्रियंका बहन भी मौजूद रहे। इस शोभायात्रा को नगर के प्रमुख मार्गों में ललौली मार्ग से अंबेडकर चौराहा, मुगल मार्ग, नजाही बाजार, एनआईसी रोड, तहसील मार्ग, गांधी चौराहा, बजाजा गली, फाटक बाजार, मेन बाजार, महाजनी गली, कटरा, बजरिया, सम्राट सिनेमा मोड़ होते हुए मोहल्ला जहानपुर, पैगंबरपुर से वापस ललौली रोड होते हुए शिवलिंग की प्रतिमा व गाजे बाजे के साथ विश्वविद्यालय परिसर में समाप्त किया गया।
इस अवसर पर उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्षा स्वाति ओमर, संगीता तिवारी, बीके ( ब्रह्मकुमार ) श्याम भाई, नरेंद्र भाई, राजेश भाई, अमित भाई, ज्ञानेंद्र वर्मा, प्रवीण गुप्ता उर्फ गप्पू सहित कई लोग उपस्थित रहे।
शोभायात्रा में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में यात्रा का सकुशल समापन किया गया।
Comments