अवैध वसूली का बड़ा खेल
- Posted By: Abhishek Bajpai 
                                                                            
                                                                    
                                 - ताज़ा खबर
 - Updated: 3 February, 2021 19:09
 - 2733
 
                                                            PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
अवैध वसूली का बड़ा खेल
रायबरेली में अवैध वसूली गैंग का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को रंगे हाथ फर्जी रसीदों के साथ गिरफ्तार किया है वही उसके दो अन्य साथी मौके से रफूचक्कर हो गए है। दरसअल लगातार रायबरेली पुलिस को ट्रकों से नगरपालिका के नाम लर अवैध वसूली की शिकायत लंबे अरसे से मिलती आ रही थी। जिसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाई और मिलएरिया थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर स्थित शारदा नहर के पास से ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे लोगो को देखा जिसमे एक युवक को रंगे हाथों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 
 वही उसके दो साथी मौके से फरार हो गए बताया जा रहा है कि इस सड़क पर टैंपो स्टैंड का ठेका रवि सिंह के नाम से है और रवि सिंह  अपने  दो अन्य साथियों के साथ मिलकर छोटे वाहनों के बजाए बड़े वाहनों से फर्जी तरीके से रशीद देकर अवैध वसूली का खेल लंबे अरसे से खेलता चला आ रहा था जिस पर पुलिस ने शिकंजा कसा और दुर्गेश दीक्षित नाम के युवक को मौके से रंगे हाथों पर्चियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवक ने बताया कि वह टैंपो स्टैंड का ठेका चलाता है और उसने ट्रकों से अवैध वसूली की है जिस पर उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
वही पुलिस की माने तो लगातार लंबे अरसे से ट्रकों से अवैध वसूली की सूचना आ रही थी जिस पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और एक शख्स को रंगे हाथों अवैध पर्चियों के साथ गिरफ्तार किया है वही उसके दो अन्य साथी मौके से फरार हो गए है जिनकी धर पकड़ की जा रही है।
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments