भर्तियों में धांधली को लेकर सीबीआई ने कसा यूपीपीएससी पर शिकंजा, 2 अफसर दिल्ली तलब

भर्तियों में धांधली को लेकर सीबीआई ने कसा यूपीपीएससी पर शिकंजा, 2 अफसर दिल्ली तलब

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

रिपोर्ट :ज़मन अब्बास

दिनांक :08/06/2022

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग भर्तियों में हुई गड़बड़ी की जांच कर रही सीबीआई ने आयोग के दो अधिकारियों को दिल्ली तलब किया है। सीबीआई ने आयोग को पत्र भेजकर सेक्शन अफसर स्तर के दो अधिकारियों को 9 से 16 जून तक दिल्ली में रहने के लिए कहा है।पीसीएस अधिकारी 2013 की परीक्षा से संबंधित डाक्यूमेंट्स के साथ दिल्ली तलब किए गए हैं। सीबीआई का पत्र पहुंचने के बाद आयोग में हड़कंप मचा हुआ है सीबीआई का पत्र मिलने के बाद सीबीआई के सामने पेश होने के लिए अधिकारियों ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है सीबीआई के समक्ष पेश करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट जुटाए जा रहे हैं। जिससे सीबीआई के सवालों के जवाब दिए जा सकें।

वहीं अभी ये नहीं बताया गया है कि आयोग की तरफ से वे कौन से दो ‌अधिकारी होंगे जो सीबीआई के समक्ष पेश होंगे हालांकि आयोग के दफ्तर में 2012 से 2017 तक की भर्तियों के संबंध में दस्तावेज जुटाए जा रहे हैं सूत्रों के हवाले से खबर है कि अधिकारियों ने सीबीआई के सवालों का जवाब देने के लिए अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है और दो अधिकारियों को लगातार पुरानी भर्तियों के संबंध में पूरी जानकारी दी जा रही है।

योगी सरकार की संस्तुति पर सीबीआई यूपी लोक सेवा आयोग में सपा शासन काल में हुई भर्तियों की जांच कर रही है यूपीपीएससी के पूर्व अध्यक्ष अनिल यादव के कार्यकाल में हुई करीब 36 हजार भर्तियां सीबीआई जांच के दायरे में हैं लोक सेवा आयोग की ओर से 1 अप्रैल 2012 से 31 मार्च 2017 के बीच आयोजित की गई परीक्षाओं की सीबीआई जांच की अधिसूचना 21 नवंबर 2017 को जारी की थी इन परीक्षाओं में व्यापक स्तर पर धांधली और अनियमितता का आरोप है। प्रतियोगी छात्रों द्वारा आरटीआई में मांगी गई सूचना से पता चला है कि, इस दौरान कुल 35779 नियुक्तियां की गई हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *