उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसओ से विकलांग शिक्षकों को नजदीकी विद्यालय आवंटन की की माँग

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसओ से विकलांग शिक्षकों को नजदीकी विद्यालय आवंटन की की माँग
पी पी एन न्यूज
कमलेन्द्र सिंह
खागा/ फतेहपुर
विकलांग शिक्षकों की विद्यालय आवागमन के दौरान होने वाली असुविधाओं एवं दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ ने संगठन के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंप विकलांग पुरुष शिक्षकों की नियुक्तियां भी महिला शिक्षिकाओं की तरह उनके गाँव के नजदीक के विद्यालयों में करने की माँग की है।
दिये गये ज्ञापन के माध्यम से जिलाध्यक्ष सिंह ने बी एस ए को अवगत कराया कि 31000 शिक्षकों की नियुक्ति के तहत शिक्षकों को विद्यालय आवंटित किया जाना है। जिसके सम्बन्ध में शासनादेश भी जारी हो चुका है।
पिछली बार की विद्यालय आवंटन प्रक्रिया के दौरान आपने जो दिव्यांग महिला शिक्षिकाओं से विकल्प भराकर खुली काउंसलिंग कराई गई। लेकिन पुरुष शिक्षकों को रोस्टर के अनुसार ही विद्यालय आवंटित किया गया। जिससे पुरुषों को अपने घर से कम से कम तीस किलोमीटर के विद्यालयों में नियुक्ति मिली।
जिससे दिव्यांग पुरुष शिक्षकों को विद्यालय आवागमन के दौरान ना सिर्फ असुविधाओं और विद्यालय पहुँचने में लेट लतीफी की समस्याओं से दो चार होना पड़ता है। बल्कि कई शिक्षक तो विद्यालय आवागमन के दौरान मार्ग दुर्घटनाओं का शिकार हो काल के गाल में भी समा चुके हैं।
इन सभी समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए संगठन पदाधिकारियों ने बी एस ए से दिब्याग महिला शिक्षिकाओं की अपेक्षा पुरुष शिक्षकों को भी खुली काउंसलिंग में अपने नजदीकी विद्यालय के विकल्प चुनने का अवसर देने की माँग करते हुए कहा कि इससे ना सिर्फ शिक्षकों को परेशानियों और दुर्घटनाओं से बचाया जा सकता है। बल्कि शिक्षक विद्यालय में शिक्षण कार्य को और भी अधिक तल्लीनता व लगन से करेंगे।
इस अवसर पर संगठन के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह के अलावा महामंत्री विजय त्रिपाठी समेत लगभग चार दर्जन शिक्षक मौजूद रहे।
Comments