बछरांवा पुलिस चेकिंग के दौरान 6 स्मैकियो और 3 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

बछरांवा पुलिस चेकिंग के दौरान 6 स्मैकियो और 3 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद स्मैक की 10 लाख पुलिस ने आरोपियों के पास स्कॉर्पियो और 8 मोबाइल किये बरामद,
बछरांवा पुलिस को चेकिंग के दौरान मिली कामयाबी
बछरावां (रायबरेली) ।।शनिवार को बछरांवा थाना क्षेत्र की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।जंहा बीती रात पुलिस ने 9 लोगो को गिरफ्तार किया जिसमें से 6 लोगो को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।वही 3 शातिर चोरों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया गया।स्मैक तस्करों के पास से लाखों की स्मैक के साथ ही स्कार्पियो गाड़ी व 8 मोबाइल फोन के अलावा हजारों की नगदी भी बरामद की गई।
बताते चले कि बीती रात बछरांवा थाने की पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी।अभियान के दौरान पुलिस ने 4 आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा।और जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपने दो साथियों द्वारा स्कार्पियो से लखनऊ में स्मैक तस्करी की बात कबूल की जिसपर पुलिस ने उनके दो साथियों ब्रजेश व अभिषेक को स्कार्पियो गाड़ी समेत पकड़ लिया।आरोपियों की तलाशी में उनके पास से 93 ग्राम स्मैक व 8 मोबाइल फोन व हजारों की नगदी बरामद कर ली।वही बीती रात पुलिस को एक और कामयाबी उस समय हाथ लग गई गई।जब मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन शातिर चोरों को दबोच लिया और उनके पास से चोरी के 3 इंजन व एक तमंचा व कारतूस भी बरामद कर लिए।
गिरफ्तार करने में बछरावां थाना अध्यक्ष राकेश सिंह, थुलेण्डी चौकी इंचार्ज अनिल कुमार सिंह, उप निरीक्षक- चंद्र प्रकाश सिंह, आरक्षी - रविशंकर, हरेंद्र सिंह, उदित राणा, महिला आरक्षी - रुचि द्विवेदी का सराहनीय योगदान रहा।
Comments