युवा शक्ति समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का ले संकल्प-बजरंग सेना

युवा शक्ति समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का ले संकल्प-बजरंग सेना

प्रतापगढ 

04.01.2020

रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 

युवा शक्ति समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का ले संकल्प - बजरंग सेना 

समाज के युवाओं को एकजुट होकर सनातन धर्म के उत्थान का, भारत को पुनः विश्वगुरु बनाने का, एवं अत्याचारियों से संघर्ष करके पीड़ितों को न्याय दिलाने को न्याय दिलाने का कार्य करना चाहिए । यह बातें कुण्डा तहसील की बजरंग सेना  टीम द्वारा विश्वशांति हेतु आयोजित हनुमान चालीसा पाठ, कीर्तन, हवन, एवं महाआरती, प्रसाद वितरण कार्यक्रम के उपरांत कुण्डा विधानसभा अध्यक्ष विष्णु जी महराज ने युवाओं को संबोधित करते हुए कही ।

तहसील अध्यक्ष कुण्डा विवेक जी महराज, जिला संयोजक विमल यादव, तहसील उपाध्यक्ष सुरजीत यादव मीडिया प्रभारी सौरभ श्रीवास्तव ने अपनी पूरी बजरंग सेना टीम के साथ बाघराय थाना क्षेत्र के गोगोर अहिरान(भाव)ग्राम सभा में भव्य आयोजन करके बजरंग सेना जिला अध्यक्ष अनुज कुमार मिश्र, प्रभारी राजेश सिंह, उपाध्यक्ष अंकित त्रिपाठी, पत्रकार अनुराग उपाध्याय, आचार्य अविनाश मिश्र, सुमित सरकार, राजेश सिंह बालकृष्ण तिवारी, मोनू अग्रहरि समेत समस्त बजरंग सेना के जिला प्रतापगढ़ पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया ।

इस दौरान बजरंग सेना ने युवाओं को एकजुट होकर समाज हित में कार्य करने का आह्वान किया, भारत को विश्व गुरु पद पर आसीन करने के लिए प्रयास करने का संकल्प दिलाया।इस दौरान सैकड़ों बजरंग सैनिकों द्वारा जय श्री राम, जय जय बजरंग सेना, की जयघोष होती रही ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *