यूपी के बहराइच में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत

prakash prabhaw news
बहराइच
यूपी के बहराइच में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, 10 घायल
उत्तर प्रदेश के बहराइच से सोमवार सुबह दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। बहराइच में भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है और अभी तक इस घटना में दस लोगों के घायल होने की खबर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जायरीनों को लेकर किछौछा से लखीमपुर जा रही गाड़ी का एक्सीडेंट होने से 6 जायरीनों की मौत हो गयी है। किछौछा शरीफ से जियारत कर लौटे थे जायरीन। गोण्डा बहराइच रोड स्थित पयागपुर के पास की घटना है। घायल लोगों का अस्पताल में इलाज़ चल रहा है। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थानीय अधिकारियों को तत्काल मदद करने का निर्देश दिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बहराइच में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।
Comments