मुरादाबाद मे पत्रकारों पर हमले की घटना अति निन्दनीय,पत्रकार सुरक्षा कानून बनाये सरकार :-एस बी सिंह

मुरादाबाद मे पत्रकारों पर हमले की घटना अति निन्दनीय,पत्रकार सुरक्षा कानून बनाये सरकार :-एस बी सिंह

मुरादाबाद मे पत्रकारों पर हमले की घटना अति निन्दनीय,पत्रकार सुरक्षा कानून बनाये सरकार :-एस बी सिंह


 लखनऊ सत्ता जाने की झुंझलाहट व उसे वापस पाने की जद्दोजहद मे जुटे सपाई किस कदर बौखलाए हुये है इसका नमूना कल रात मुरादाबाद मे सपा प्रमुख की प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान देखने को मिला। सबसे दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण तो यह है कि उ प्र के जनपद मुरादाबाद मे सपा प्रमुख अखिलेश यादव की प्रेस कान्फ्रेंस मे पत्रकार द्वारा सवाल पूछने से बौखलाए अखिलेश यादव ने अपने सुरक्षाकर्मियों से कहकर पत्रकारों पर हमला करा दिया।जिससे कई पत्रकारों को गम्भीर चोटें आयी है।पत्रकार फरीद सम्सी गम्भीर रूप से घायल हुये है।

सपा प्रमुख की मौजूदगी मे पत्रकारों पर हमले की निन्दा करते हुये उत्तर प्रदेश निगोहां पत्रकार एसोसिएसन के प्रदेश अध्यक्ष एस बी सिंह ने पत्रकारों पर हमले को कायराना हमला करार देते हुये कहा है। कि लोकतंत्र मे सवाल पूछना लोकतंत्र की खूबसूरती है।पत्रकार का काम ही सवाल पूछना है।पत्रकार के सवाल पूछने पर सपा प्रमुख का पत्रकार पर भडकना दुर्भाग्यपूर्ण है।पत्रकारों के साथ धक्का मुक्की कराकर पिटाई कराना लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है। सपा प्रमुख ने लोकतंत्र का गला घोटने का काम किया है।एस बी सिंह ने योगी आदित्यनाथ से पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग करते हुये कहा कि उ प्र मे पत्रकारों मे असुरक्षा की भावना पैदा हो रही है।जो कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिये शुभ संकेत नही है।इसलिए  सरकार तुरंत पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की ओर कदम उठाये। 

वही पत्रकार आरिफ मंसूरी ने सभी पत्रकारों से अपील करते हुये कहा कि छोटे बडे का भेद छोड सभी पत्रकार साथी एकजुटता का परिचय देते हुये प्रेस की आजादी के लिये संघर्ष करें।तभी लोकतंत्र व प्रेस सुरक्षित रह पायेंगे ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *