अदालत में मिलने लगी है गवाहों को धमकी - सुनील सिंह

अदालत में मिलने लगी है गवाहों को धमकी - सुनील सिंह

PPN NEWS

अदालत में मिलने लगी है गवाहों को धमकी - सुनील सिंह

लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रदेश में कानून व्यवस्था पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि प्रदेश में अपराधी जान की भीख मांग कर यूपी छोड़ कर चले गए उक्त घटना मुख्यमंत्री जी के दावों को पोल खोलती हैं।  श्री सिंह ने कहा है कि प्रदेश सरकार की 4 साल प्रदेश सरकार के 4 साल की उपलब्धियों का प्रचार करने वाली सरकार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह अदालत में गवाहों को धमकाने लगे हैं। 

हाथरस गैंगरेप में सीबीआई जांच में व्यक्तियों की संलिप्तता की पुष्टि पहले ही हो चुकी है। मामले की हाथरस के विशेष अदालत में चल रही सुनवाई के दौरान दबंग आरोपी पक्ष के लोगों द्वारा न्यायालय में घुसकर मृतका के भाई को गवाही देने से रोकने व धमकाने की घटना सामने आने के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा हाथरस के जिला जज से इसकी जांच कराने व पीड़ित परिवार की समुचित सुरक्षा करने की सीआरपीएफ सरकार को आदेश देना पड़ा।

प्रदेश सरकार हाथरस कांड में न्याय ना होने देने और अभियुक्तों का बचाव करने के लिए मामले पर लीपापोती करने का प्रयास पहले भी कर चुकी है। यूपी पुलिस के लखनऊ में बैठे आला अधिकारी तो गैंगरेप और हत्या की घटनाओं को ही नकारकर सरकार की मंशा साफ कर चुके हैं।  

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *