अटौरा चौकी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 50 लीटर जहरीली शराब जब्त कर दो अभियुक्त पर की कार्यवाही

अटौरा चौकी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 50 लीटर जहरीली शराब जब्त कर दो अभियुक्त पर की कार्यवाही
गुरबक्श गंज (रायबरेली) ।। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में व क्षेत्राधिकारी लालगंज के निकट पर्यवेक्षण में अवैध मादक द्रव्य की बिक्री /तस्करी के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान मैं आज अटौरा चौकी पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर दो अभियुक्तों को 50 लीटर अवैध कच्ची जहरीली शराब के साथ गिरफ्तार किया।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की धरपकड़ अभियान लगातार जारी है इसी कड़ी में आज अटौरा चौकी के समीप अवैध मादक द्रव्यों की बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध कृत कार्रवाई के अंतर्गत वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति की मोटरसाइकिल की डिग्गी चेकिंग की गई, डिग्गी व थैले मे अवैध रूप से 50 लीटर जहरीली शराब बरामद किया । पुलिस द्वारा नाम पता पूछने पर कल्लू पुत्र रिंकू, गुडानी पत्नी कल्लू निवासी पुरे बढ़ईन का पुरवा मजरे बरूआ थाना गुरूबक्सगंज रायबरेली। दोनों अभियुक्तों के ऊपर आबकारी अधिनियम के तहत धारा 60(1) कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार करने में अटौरा चौकी इंचार्ज पंकज राज शरद, अरविंद प्रताप सिंह, प्रेमशिला सिंह, धीरेंद्र सिंह ।
Comments