चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने "अमृत सरोवर" तालाब के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया

PPN NEWS
लखनऊ
रिपोर्ट- नवीन वर्मा।
चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने "अमृत सरोवर" तालाब के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया
लखनऊ जिले के मोहनलालगंज विकास खंड क्षेत्र के जबरौली गांव में केंद्र की मोदी सरकार व उ०प्र० की योगी सरकार की जल संरक्षण हेतु चलाई जा रही "जल जीवन मिशन योजना के तहत 26 लाख 16 हजार रुपये की लागत से निर्मित कराए जा रहे "अमृत सरोवर" तालाब के निर्माण के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे यू०पी०सी०एल०डी०एफ० के राज्यमंत्री स्तर के चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन हवन कर भूमि पूजन के साथ ही अपने हाथों से जमीन पर फावड़ा मार कर योजना का शुभारंभ किया।
इसके साथ ही मुख्य अतिथि वीरेंद्र तिवारी ने जबरौली गांव में नवनिर्मित खेल मैदान और गौशाला का निरीक्षण कर गौ सेवा भी की।
इस दौरान तिवारी के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधांशु सिंह, ग्राम प्रधान रेनू अवस्थी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विवेक अवस्थी, मंडल महामंत्री अंजनी शुक्ला, बीडीओ निशांत राय, इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा समेत विकास खंड स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Comments