प्रतापगढ़ के शिक्षक नेता हत्याकांड में दो आरोपियों को फांसी और पांच को आजीवन कारावास की सजा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- ताज़ा खबर
- Updated: 27 October, 2021 16:55
- 1127

प्रतापगढ
27.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ के शिक्षक नेता हत्याकांड में दो आरोपियों को फांसी और पांच को आजीवन कारावास की सजा
प्रतापगढ़ में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रहे शोभनाथ मिश्र की 14 जुलाई 2012 को घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। शहर के अजीत नगर स्थित निवास पर इस सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया गया था। इस हत्याकांड में दोषियों को सजा दिलाने के लिए शिक्षकों ने लंबे समय तक बड़ा आंदोलन किया था।
इस बहुचर्चित मुकदमे में बुधवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज कुमार श्रीवास्तव ने अभियुक्त बनाए गए शिक्षक राजेश सिंह और नौशाद को मृत्युदंड जबकि पांच अन्य अभियुक्तों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इस मुकदमे में फैसले का परिवार के लोगों और शिक्षकों को लंबे समय से इंतजार था।
Comments