महाराष्ट्र: दुःखद : डिप्टी सीएम अजित पवार सहित पांच लोगों का प्लेन क्रेश में हुआ निधन
PPN NEWS
- देश व प्रदेश फैली शोक की लहर
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। बीते 12 जून 2025 को गुजरात के अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही दूर जाकर बिल्डिंग से टकराते हुए क्षतिग्रस्त हो गया था। इस मामले की चर्चा खत्म भी नहीं हो सकी थी कि अब बारामती में प्लेन क्रेश होते ही आग लग गई। जिसमें सवार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार सहित पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है उप मुख्यमंत्री अजित पवार एक जनसभा में शामिल होने के लिए बारामती जा रहे थे।
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का जहाज बुधवार को अचानक हादसे का शिकार हो गया है। बताया जा रहा है कि बुधवार को अजित पवार की बारामती में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के लिए प्रोग्राम में शामिल होना था।
बताया जा रहा है कि अजित पवार का प्लेन उस समय क्रैश हुआ जब वह प्रोग्राम में शामिल होने के लिए जा रहे थे कि तभी प्लेन क्रैश हो गया और इस हादसे में सीएम अजित पवार सहित पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि देखते ही देखते जहाज आग का गोला बन गया और राख में तब्दील हो गया। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार की मौत की खबर मिलते ही पूरे देश व प्रदेश में शोक की लहर दौड़ पड़ी। बताया जा रहा है कि अजित पवार के जहाज में पांच छह लोग सवार थे।
बताया जा रहा है कि बारामती में चार जगहों पर प्रोग्राम था, जहां पर उप मुख्यमंत्री अजित पवार को शामिल होना था, लेकिन उन्हें क्या पता था जिस प्लेन में सवार होकर जाना वह उनके लिए घातक साबित हो जाएगा।
वायरल हुई वीडियो पर नजर डालें तो चारों तरफ धुएं का गुबार है और प्लेन तहस-नहस हो चुका है. विमान में पांच-छह लोग सवार थे, जिनमें से एक अजित पवार भी थे. घटनास्थल पर शरीर के कटे हुए अंग दिख रहे हैं और आसपास मौजूग लोग रोते-बिलखते नजर आ रहे हैं. उनके अजित दादा अब इस दुनिया में नहीं रहे।
बारामती वाले लोग इंतजार कर रहे थे कि अजित पवार दादा बस चंद मिनटों में ही आने वाले थे, लेकिन उन्हें नहीं मालूम था कि अब वह कभी नहीं वापस लौटेंगे। इससे पहले भी गुजरात के अहमदाबाद में एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही दूर जाकर जहाज मेडिकल अस्पताल की बिल्डिंग से टकराते हुए घुस गया और इसमें भी कई लोगों की जानें गई थी।


Comments