अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत

PPN NEWS
अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में गनेशखेड़ा गांव के निकट बीती रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बेलहिया खेड़ा गांव के रहने वाले एक 25 वर्षीय मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। मृत युवक गोपाल खेड़ा गांव स्थित अपनी ससुराल से मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर वापस जा रहा था। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के बेलहिया खेड़ा गांव निवासी त्रिभुवन पुत्र स्वर्गीय पुरई ने थाना मोहनलालगंज पर सूचना दिया कि बीते बुधवार को समय करीब 10 बजे रात्रि को वादी का पुत्र रोहित उम्र करीब 25 वर्ष अपनी मोटरसाइकिल नंबर यूपी 32 एमडी 2590 से अपनी ससुराल गोपाल खेड़ा मोहनलालगंज से अपने घर बेलहिया खेड़ा वापस आ रहा था। कि रास्ते में पंचायत घर गणेश खेड़ा के पास अज्ञात वाहन चालक नाम पता अज्ञात द्वारा वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी के पुत्र की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया। जिससे वादी का पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
जिसको इलाज हेतु सीएचसी मोहनलालगंज ले जाया गया। जहां पर डाक्टरों द्वारा वादी के पुत्र रोहित को मृत घोषित कर दिया गया।
इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर थाना मोहनलालगंज पर मु.अ.सं. 240/2022 धारा 279/304-ए भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना एसआई विकास कुमार यादव थाना मोहनलालगंज द्वारा की जा रही है।
Comments