अज्ञात वाहन की टक्कर से छात्र की मौत

अज्ञात वाहन की टक्कर से छात्र की मौत
रिपोर्टर
कमलेन्द्र सिंह
बिंदकी/ फ़तेहपुर
अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क किनारे जा रहे छात्र की मौत हो गई सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने सीएचसी में भर्ती कराया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के पिपरी गांव निवासी रोहित पुत्र रामसेवक बकेवर कस्बा के जानकी इंटर कॉलेज में कक्षा 9 का विद्यार्थी है जो कि अपने घर वापस जा रहा था तभी बम्बा के समीप अज्ञात वाहन ने छात्र को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस 108 ने घायल छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया जहां चिकित्सक नीरज गुप्ता ने छात्र को मृत घोषित कर दिया मृत्यु की पुष्टि होते ही परिजनों के बीच में कोहराम मच गया उधर इस संबंध पर बकेवर थाना प्रभारी जयचंद भारती ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है मृतक के पिता ने तहरीर के बाद मुकदमा लिख कर कार्यवाई की जा रही है।
Comments