अज्ञात कारणो से लगी आग संपूर्ण सामान जल कर हुआ खाक

अज्ञात कारणो से लगी आग संपूर्ण सामान जल कर हुआ खाक
महराजगंज रायबरेली
कोतवाली क्षेत्र के पूरे फेरू मजरे दौतरा गांव में बीती रात अज्ञात कारणों से लगी आग में संपूर्ण सामान जलकर खाक हो गये आगजनी की सूचना परिवारी जनों ने दूरभाष पर उपजिलाधिकारी सविता यादव को दी मामले को गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी सविता यादव ने हल्का लेखपाल को मौके पर भेजकर जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए बताते चलें कि पूरे फेरू मजरे दौतरा गांव निवासी लल्लन पुत्र रामसेवक का पूरा परिवार कच्चे मकान छप्पर के नीचे रहकर जीवन यापन करता था बीती रात 11:00 बजे अज्ञात कारणों से छप्पर में आग लग गई और देखते ही देखते सारा सामान जलकर राख हो गया जिसमें खाद्य सामग्री कपड़ा व अन्य सामान उपलब्ध थे जैसे ही परिजनों को आगजनी की सूचना मिली आनन-फानन किसी तरह परिजनों ने आग पर काबू पाया तब तक सब कुछ जलकर खाक हो गया वही लल्लन पुत्र रामसेवक ने बताया कि लगभग ₹50000 का सामान जलकर खाक हो गया है
Comments