अंजनी गौशाला से भाग गए गोवंश जिम्मेदार बेखबर*

अंजनी गौशाला से भाग गए गोवंश जिम्मेदार बेखबर
तीन दिन पहले दो सैकड़ा अन्ना मवेशी पहुंचाए गए थे गौशाला
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
खागा/फतेहपुर
विजयीपुर क्षेत्र के अंजना भैरव गांव स्थित अंजनी गौशाला में बीते शनिवार को खंड विकास अधिकारी गोपीनाथ पाठक और पशु चिकित्सक डा देवेंद्र सिंह की मौजूदगी में करीब 2 सैकड़ा अन्ना मवेशियों को अंदर कराया गया था जो दूसरे दिन ही किसानों के खेत पर फिर चरते नजर आए जिस पर किसानों ने जिम्मेदारों पर सवाल खड़े किए
महीनों पहले क्षेत्र के मड़ौली गांव के किसानों ने किशनपुर थाना अध्यक्ष एवं वीडियो विजयीपुर समेत कई जिम्मेदारों को अन्ना मवेशियों के अन्ना होने की शिकायत की थी।
जिसके बाद बीते शनिवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर खंड विकास अधिकारी गोपीनाथ पाठक और पशु चिकित्सक डा देवेंद्र सिंह की मौजूदगी में क्षेत्र के मड़ौली पहाड़पुर गुरवल रायपुर भसरौल रामपुर समेत कई गांव में घूम रहे करीब दो सैकड़ा मवेशियों के झुंड को अंजनी गौशाला पहुंचाया था।
परंतु बड़े आश्चर्य की बात रही कि क्षेत्रीय किसानों के खेत में वही अन्ना मवेशियो का झुंड दूसरे दिन फिर किसानों के फसल चरता नजर आया।
किसानों ने जिम्मेदारों पर सवाल खड़े करते हुए कहा गौशाला को भेजे गए अन्ना मवेशी दूसरे दिन रातों में खेतों पर कैसे आए और क्षेत्र मे क्यों घूम रहे हैं।
Comments