नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
- Posted By: Sarvare Alam
- ताज़ा खबर
- Updated: 13 September, 2025 16:09
- 107

PPN NEWS
रिपोर्ट, सरवरे आलम
सुल्तानपुर घोष/फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा अभियान के दौरान शनिवार को सुल्तानपुर घोष पुलिस को एक बड़ी सफतला मिली है। पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म जैसी गंभीर धाराओं में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक बता दें कि सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के धानकामई गांव निवासी सुधांशु पुत्र दिनेश पाल उम्र लगभग 20 वर्ष के खिलाफ पीड़िता द्वारा की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म के अभियोग अपराध संख्या 116/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 65(1) और पॉक्सो एक्ट की धारा 5/6 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था। दर्ज मुकदमे के बाद से अभियुक्त वांछित चल रहा था। पुलिस ने छानबीन शुरू की थी, लेकिन आरोपी गिरफ्तारी से बचता फिर रहा था। जिसको पुलिस ने शनिवार की सुबह थाना क्षेत्र के अल्लीपुर भादर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
वहीं थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि "सूचना के आधार पर अभियुक्त को थाना क्षेत्र के अल्लीपुर भादर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में भेज दिया गया हैं"
आगे उन्होंने यह भी कहा कि "इस प्रकार के मामलों में पुलिस पूरी सख्ती के साथ कार्रवाई कर रही है। महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।"
गिरफ्तार करने वाली टीम
वहीं दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में वांछित चल रहे अभियुक्त सुधांशु पाल को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जय प्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक ईश्वरचंद व हेड कांस्टेबल अमृतलाल शामिल थे।
पुलिस ने वांछित अभियुक्त को अल्लीपुर भादर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया
शनिवार की सुबह पुलिस ने दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में वांछित चल रहे अभियुक्त सुधांशु पुत्र दिनेश पाल निवासी धानकामई को थाना क्षेत्र के अल्लीपुर भादर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया।
Comments