प्रतापगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो के नाम पर चल रहा है ठगी का गोरख धंधा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- ताज़ा खबर
- Updated: 31 August, 2020 13:19
- 1617

प्रतापगढ़
31. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो के नाम पर चल रहा है ठगी का गोरख धंधा।
प्रतापगढ़ जनपद में यह देखा जा रहा है कि तमाम गाडियों मे लोग एंटी करप्शन ब्यूरो लिखा कर घूम रहे हैं।सूत्र बताते हैं कि ऐसे लोग इसी नाम पर थाना ,तहसील सहित तमाम विभागों में अपनी धौंस जमा कर दलाली करते हैं। यही नहीं सूत्र यह भी बताते हैं कि ऐसे लोग दुकानदारों से भी वसूली कर रहे हैं अधिकारियों पर अपनी फर्जी कहानी का प्रभाव इस तरह डाले हुए हैं कि वे बिना कुछ जांच किये उनकी हां में हां मिलाते दिखाई देते हैं।ऐसे एंटी करप्शन ब्यूरो लिखाये घूम रहे लोगों की जब पडताल की गयी तो पता चला कि इनका शासन से कोई लेना देना नहीं है यह एक एन जी ओ यानि स्वयं सेवी संस्था है। दिल्ली में ऐसी संस्थाओ की भरमार है।सूत्र बताते हैं कि ऐसी कथित संस्थाओं के द्धारा उत्पन्न लोगों का शिकार प्रतापगढ के व्यापारी व जनता बन रही है मजे दार बात यह है कि आज तक ऐसे लोगों की जांच प्रशासन द्धारा नहीं करायी गयी।प्रतापगढ के नये पुलिस अधीक्षक से तमाम लोगों ने मांग की है कि ऐसे लोगों की जांच कर कडी़ से कडी़ कार्यवाही की जाय।
Comments