अब टी बी की जांच सी एच सी मे होगी

अब टी बी की जांच सी एच सी मे होगी
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
जहानाबाद/फतेहपुर क्षेत्रवासियों के लिए काफी राहत भरी खबर है अभी तक जिस जांच के लिए आप लोग फतेहपुर व बिन्दकी के चक्कर काटा करते थे अब वह सुविधा आपको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद में ही मिलेगी इसके लिए शनिवार को ही सी एच सी अधीक्षक डॉक्टर जे पी वर्मा की देखरेख में टू नॉट मशीन के इंजीनियर अरविंद द्वारा मशीन लगवा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद में कार्यरत लैब टेक्नीशियन सरताज को प्रशिक्षण भी दे दिया गया तथा अपने ही सामने एक मरीज की जांच भी करवाई अब यह सुविधा सोमवार से हर उस मरीज को उपलब्ध हो जाएगी जिसको टी बी है लेकिन एक्स रे व बलगम जांच में क्षय रोग नहीं साबित हो रहा इसी के साथ साथ सी एच सी में कार्यरत समस्त डॉक्टरों एवं कर्मचारियों का कैंप लगाकर मेडिकल चेकअप कराया गया जिसमे ब्लड प्रेशर ,शूगर ,आंख के विज़न की जांच के साथ-साथ हेपेटाइटिस बी की जांच कर टेटनेस लगाई गई इस मौके पर प्रमुख रूप से नेत्र परीक्षण अधिकारी डी डी वर्मा ,डॉक्टर राजेंद्र,चीफ फार्मा भोला ,सुनील ,स्टाफ नर्स मोनिका ,निशा,नीतू ,आरती सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
Comments