सपा बसपा ने अल्पसंख्यक समाज को हमेशा ठगने का कार्य किया - शाहनवाज आलम

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 05/06/20
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
सपा बसपा ने अल्पसंख्यक समाज को हमेशा ठगने का कार्य किया - शाहनवाज आलम
कौशाम्बी। कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शाहनवाज आलम का जिले के सैयद सरावा आगमन पर कांग्रेस नेताओं ने जोरदार तरीके से माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया है। इस मौके पर शहनवाज आलम ने कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने हमेशा अल्पसंख्यक समाज को ठगा है। उन्होंने कहा कि बार बार सपा बसपा से ठगे जाने के बाद अब अल्पसंख्यक समाज के लोग कांग्रेस पार्टी की ओर देख रहे हैं और कांग्रेस पार्टी में अल्पसंख्यक समाज के लोगों का पूरा सम्मान होगा। इस मौके पर उन्होंने जमकर सपा बसपा की नीतियों पर कुठाराघात किया है। कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव हंजला उस्मानी के सैय्यद सरावां स्थित आवास पर शाहनवाज आलम पहुंचे और कांग्रेसियों से मुलाकात कर पार्टी की नीतियों पर चर्चा की।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश चेयरमैन ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के लोगों को सपा बसपा ने पिछले 30 सालों में ठगा है। उसका जवाब यह समाज के लोग आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में देंगे, ओवैसी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वह लोगों कि भावनाओं के साथ खेल कर वोटों की खेती कर रहे है, जिससे अल्पसंख्यक समाज के लोगों को सावधान रहने कि जरुरत है।
राष्ट्रीय सचिव अल्पसंख्यक हंजला उस्मानी ने कहा कि आने वाला वक्त कांग्रेस का है और अल्पसंख्यक समाज पूरी तरह से एकजुट होकर कांग्रेस के साथ खड़ा है।
जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष तमजीद अहमद ने सभी का स्वागत एवं माल्यार्पण किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी, पूर्व जिला अध्यक्ष तलत अज़ीम, पूर्व विधायक राम संजीवन निर्मल, मो आलम, मनोज पटेल, मो शाहिद सिद्दीकी, मिसबहुल ऐन, फैसल अली मकसूद कुरैशी, अमित द्विवेदी, पप्पू सोनकर, आदिल जाफरी, भरत गौतम सहित सैकड़ों कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।
Comments