आजादी का अमृत महोत्सव

prakash prabhaw news
रायबरेली
आजादी का अमृत महोत्सव
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा महात्मा गांधी द्वारा अंग्रेजो के खिलाफ शुरू की गई दांडी यात्रा के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव की शुरुवात के बाद सारे देश मे इस महोत्सव का आयोजन किया गया। रायबरेली में भी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इस कार्यक्रम की शुरुवात की गई।जोकि अप्रैल तक चलेगा।अधिकारियों ने सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया।
वही शहर सदर एसडीएम ने सीओ सिटी व अन्य प्रशासनिक अमले के साथ ही कार्यक्रम की शुरुवात की।उन्होंने हरी झंडी दिखाकर 75 वालंटियरों द्वारा आयोजित साइकिल रैली का शुभारंभ किया।जो कि शहर के राजकीय इंटर कालेजी से चलकर सई नदी के तट पर बने शहीद स्मारक तक गई।
उसके बाद वंहा विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।इस बीच एसडीएम व उनके सहयोगियों द्वारा हवा में गुब्बारे भी उड़ाए गए।शहर के कई सामाजिक संगठनों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की।ये अमृत महोत्सव एक माह तक चलेगा और इस दौरान कई जागरूक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
Comments