आई टी आई कॉलेज के गार्ड को बन्धक बना बदमाशों ने कीमती सामान किया पार*

*आई टी आई कॉलेज के गार्ड को बन्धक बना बदमाशों ने कीमती सामान किया पार*
*पी पी एन न्यूज*
(कमलेन्द्र सिंह)
खागा/फतेहपुर
पुलिसिया निष्क्रियता के चलते क्षेत्र में आये दिन घटने वाली चोरी, छिनैती, लूट पाट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। लोगों की मानें तो इन सभी वारदातों के घटित होने की असली वजह पुलिसिया गस्ती का सुस्त होना है।
बीती रात कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित खासमऊ मोड़ में बने आई टी आई कॉलेज परिसर की बाउंड्रीवाल फाँदकर घुसे अज्ञात असलहाधारी बदमाशों ने रात्रि ड्यूटी में तैनात गार्ड को बन्धक बना विद्यालय परिसर के प्रधानाचार्य कार्यालय कक्ष में लगे फ्रिज, कम्प्यूटर, सी सी टीवी कैमरा डी बी आर, प्रिन्टर, इन्वर्टर समेत अन्य कीमती उपकरण व नगदी पार कर दिये।
सड़क से गुजरते वाहनों की आहट पाकर लुटेरे पूरा सामान लेकर मौके से फरार हो गये।
जबकी कॉलेज में रात्रि ड्यूटी में तैनात भुक्तभोगी गार्ड पूरी रात बन्धक बना पड़ा रहा।
दूसरे दिन बन्धक बने गार्ड की चीख पुकार सुनकर पहुँचे क्षेत्रीय ग्रामीणों ने बन्धक बने गार्ड को बन्धन मुक्त कर घटना की सूचना पुलिस समेत विद्यालय प्राचार्य को दी
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने भुक्तभोगी गार्ड व ग्रामीणों से पूँछतांछ कर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए लुटेरों के बावत आवश्यक साक्ष्य खोजने का काफी प्रयास किया। लेकिन लुटेरों द्वारा सी सी टीवी कैमरा डी बी आर मशीन लूट ले जाने की वजह से पुलिस को ऐसा कोई भी अहम सुराग हाँथ नहीं लगा जिससे पुलिस लुटेरों तक आसानी से पहुँच सके।
मामले के बावत कोतवाली प्रभारी सन्तोष शर्मा ने बताया कि कॉलेज प्रबन्धक मातादीन की दी हुई तहरीर के आधार पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ लूट का मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही है।
लुटरों की सुरागरशी के लिये मुखबिरों का जाल बिछाया गया है। शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जाएगा।
Comments