आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अन्तर्गत निर्वाचन कार्यक्रम

PPN NEWS
आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अन्तर्गत निर्वाचन कार्यक्रम
शाहजहाँपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अन्तर्गत निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा कभी भी हो सकती है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा किए जाने के समय से ही आदर्श आचार संहिता जनपद में प्रभावी हो जाएगी। इसके अंतर्गत निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा की 24 घंटे के अंदर सभी शासकीय भवनों/कैंपस जिसमें शासकीय कार्यालय स्थित है से समस्त प्रकार के राजनीतिक दलों/व्यक्तियों के प्रचार प्रसार संबंधी समस्त होल्डिंग्स/पोस्टर/वॉल पेंटिंग हटवा दी जाए।
इसी प्रकार निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा से 48 घंटे के अंदर सभी सार्वजनिक संपत्तियों यथा रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, एयरपोर्ट,रेलवे ब्रिज, रोडवेज, शासकीय बसों, इलेक्ट्रिक/टेलीफोन के खंभों, नगर पालिका/स्थानीय निकायों के भवनों पर अनाधिकृत रूप से प्रदर्शित सभी प्रकार के राजनीतिक विज्ञापन जैसे वॉल पेंटिंग/ पोस्टर/ पेपर जैसे सार्वजनिक विरूपण की सामग्रियों को भी हटवा दिया जाए,जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा आदर्श आचार संहिता का अनुपालन हर स्तर पर सुनिश्चित किया जाए। होर्डिंग/ पोस्टर/ बैनर /वॉल राइटिंग इत्यादि हटवाने हेतु नगर मजिस्ट्रेट एवं समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट अपने तहसील क्षेत्र में पड़ने वाले विकास खंड/ थाना/ नगर पंचायतों/ नगर पालिकाओं के कर्मचारियों की टीमें तैयार कराले तथा उनको वार्ड/ मोहल्ले/ सड़कें/ न्याय पंचायतें आवंटित कर दें।
अनुपालन कराने हेतु आवश्यक उपकरण यथा ट्रैक्टर-ट्राली/सीढ़ी आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। ड्यूटी/ व्यवस्था की एक प्रति प्रभारी अधिकारी-आदर्श आचार संहिता/ अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व शाहजहांपुर तथा एक प्रति निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करा दें। निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के 24 घंटे में हर हाल में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करा लिया जाए अन्यथा की स्थिति में जिस अधिकारी/ कर्मचारी के क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन पाया जाएगा उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। इस अभियान के अंतर्गत की गई कार्यवाही की वीडियोग्राफी कराई जाए तथा प्रभारी अधिकारी आदर्श आचार संहिता अपर जिला मजिस्ट्रेट वि0/रा0 शाहजहांपुर व निर्वाचन कार्यालय को उसकी प्रति उपलब्ध कराई जाए।
उपरोक्त निर्देश मात्र इंगात्मक है। विस्तृत गाइडलाइन मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश की वेबसाइट पर उपलब्ध है। रिटर्निंग ऑफिसर से अपनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु उत्तरदाई होंगे।
उदय वीर सिंह शाहजहांपुर
Comments