संदिग्ध परिस्थितियों में कॉस्मेटिक की दुकान में लगी आग लाखों का सामान जलकर खाक

PPN NEWS
संदिग्ध परिस्थितियों में कॉस्मेटिक की दुकान में लगी आग , लाखों का सामान जलकर खाक
संवाददाता सुनील मणि
थाना नगराम क्षेत्र के जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज बहरौली के सामने कॉस्मेटिक की दुकान में लगी आग महिला का रो-रोकर बुरा हाल महिला का नाम विजयलक्ष्मी पुत्री स्वर्गीय संतराम वर्मा विजयलक्ष्मी ने बताया कि हमारे घर में बिजली का कनेक्शन भी नहीं है और आग किस तरह लगी यह साजिश हो सकती है संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने के कारण बताया जा रहे हैं मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन पूरा घर जलकर खाक हो गया लगभग जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी घर पहुंची तब तक पूरा सामान कॉस्मेटिक की दुकान का जलकर खाक हो गया था दुकान में रखे 50000 रुपए भी जलकर खाक हो गए लाखों का सामान भी जलकर खाक हो गया कॉस्मेटिक के दुकान में विजयलक्ष्मी के अनुसार ब्यूटी पार्लर का भी काम था 3 ,4 लाख का सामान था बगल में गोदाम था जिसमें 20 बोरी गेहूं और लगभग 20 बोरी धान था जो जलकर खाक हो गया विजयलक्ष्मी के पिता का स्वर्गवास हो गया है एक भाई है वह भी मानसिक रूप से विक्षिप्त है परिवार की पूरी जिम्मेदारी विजयलक्ष्मी ही संभालती थी आज इनकी दुकान में आग लग गई और इनकी पूरी पूंजी जलकर खाक हो गई अब देखते हैं शासन और प्रशासन की तरफ से इस पीड़ित महिला को क्या सहायता मिलती है और मौके पर पहुंची पुलिस किस प्रकार जांच करती है और क्या कार्यवाही करती है।
Comments