आबकारी विभाग का अवैध शराब कारोबारियों पर लगातार शिकंजा जारी

आबकारी विभाग का अवैध शराब कारोबारियों पर लगातार शिकंजा जारी

आबकारी विभाग का अवैध शराब कारोबारियों पर लगातार शिकंजा जारी



किराने की दुकान पर अवैध रूप से बेच रहे देशी शराब की 60 सीसी के साथ एक अभियुक्त को पुलिस एवं आबकारी विभाग ने धर दबोचा 



 महराजगंज (रायबरेली) ।। शासन के मंशा अनुरूप अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत 5 फरवरी 2021 को जिलाधिकारी  वैभव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक  श्लोक कुमार के निर्देश पर एवम् ज़िला आबकारी अधिकारी  राजेश्वर के निर्देशन में आबकारी  निरीक्षक महराजगंज कीर्ति प्रकाश पाण्डेय , मय हमराही अजय कुमार सिंह,अमरेन्द्र सिंह , दीपक मिश्रा गोविंद यादव अरविंद कुमार सिंह एवं थाना बछरावां उप निरीक्षक  बाबू,हेड कांस्टेबल कैलाश सिंह,कांस्टेबल लवकुश,महिला कांस्टेबल रुचि द्विवेदी की संयुक्त टीम  द्वारा थाना बछरावां अंतर्गत ग्राम बिशुनपुर में एक किराना स्टोर पर दबिश डाल कर अवैध शराब की बिक्री करते हुए अभियुक्त अवध किशोर पुत्र स्वर्गीय ख़ुशी लाल निवासी ग्राम बिशुनपुर थाना बछरावां रायबरेली को 60 सीसी अवैध देसी शराब के  साथ गिरफ़्तार कर आबकारी अधिनियम एवं भारतीय  दंड संहिता की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराते हुए ज़ेल भेजा गया । आबकारी  एवं पुलिस  की संयुक्त टीम द्वारा  दबिश कार्रवाई लगातार जारी  रहेगी ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *