माइक्रो लोक अदालत आयोजन में 109 मुकदमे हुए निस्तारित
- Posted By: Abhishek Bajpai
- ताज़ा खबर
- Updated: 18 October, 2020 19:10
- 1920

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
माइक्रो लोक अदालत आयोजन में 109 मुकदमे हुए निस्तारित
रायबरेली-राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जनपद न्यायालय परिसर रायबरेली में माइक्रो लोक अदालत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष व नोडल अधिकारी अब्दुल शाहिद एवं अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी लोक अदालत उदयवीर सिंह द्वारा दीप प्रज्.ज्वलित करके किया गया। सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण मयंक जायसवाल द्वारा जनपद न्यायाधीश का स्वागत किया गया एवं सभी उपस्थित अधिकारियों से लघु प्रकृति के वादों का माइक्रो लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण किए जाने का आग्रह किया गया। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष अब्दुल शाहिद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली ने कहा कि अब हमें कोरोना के साथ एहतियात बरतते हुए न्यायिक कार्य भी सम्पादित करना है और माइक्रो लोक अदालत का आयोजन इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि इस माइक्रो लोक अदालत से जनमानस को एक सन्देश भी देना है कि कोरोना के बावजूद भी सामान्य न्यायिक कार्य पटरी पर लौट रहा है और सभी वादकारी इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपने मुकदमों का निस्तारण कराने में न्यायालय का समुचित सहयोग करें। माइक्रो लोक अदालत के अवसर पर कुल 109 मुकदमे निस्तारित किये गये। जिसमें 17430 रुपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया।
अपर जनपद न्यायाधीश प्रथम जैगम उद्दीन ने कहा कि माइक्रो लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित कर माइक्रो लोक अदालत कार्यक्रम के औपाचारिक समापन की घोषणा की गई। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मेराज अहमद, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम पूजा गुप्ता, जूडिशियल मजिस्ट्रेट कामायिनी दुबे, जूडिशियल मजिस्ट्रेट धु्रवेश सिंह यादव, सिविल जज जूनियर डिवीजन (एफ0टी0सी0) दिनेश कुमार दिवाकर, सिविल जज जू0डि0 माला कुमारी व विशेष मजिस्ट्रेट माधवेन्द्र के द्वारा सक्रिय सहभागिता की गई।
Comments