पैर फिसलने से युवक दलदल में फंसा, हुई मौत
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 26 October, 2020 11:08
- 566

प्रतापगढ़
26. 10. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
पैर फिसलने से युवक दलदल में फंसा, हुई मौत
प्रतापगढ़ जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के पाइकगंज बाजार माता मईया के विसर्जन में शामिल युवक की गंगा में पैर फिसलने से मौत हो गयी पाइकगंज निवासी देवाशीष गांगुली उर्फ बुदून पुत्र धुरु गांगुली की मूर्ति विसर्जन के दौरान पैर फिसल गया जिससे देवाशीष का सिर गंगा के दलदल में फंस गया जब तक लोगों की नजर देवाशीष पर पड़ी तब तक काफी देर हो चुकी थी आनन फानन में स्थानीय लोग देवाशीष को पानी से बाहर निकाला और कालाकांकर के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लेकर गये जहाँ डॉक्टरों ने देवाशीष को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया देवाशीष की एक 15 वर्षीय बेटी के सिर से पिता का साया भी हट गया। साथ ही इस घटना से पाइकगंज बाजार में शोक की लहर दौड़ गई।
Comments