पत्रकार सुरक्षा के प्रति प्रदेश सरकार को विशेष ध्यान देना होगा- रतन दीक्षित
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 11 October, 2020 08:44
- 497

प्रतापगढ
11.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पत्रकार सुरक्षा के प्रति प्रदेश सरकार को विशेष ध्यान देना होगा--रतन दीक्षित
यू.पी. जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) प्रतापगढ़ की नवगठित कार्यकारणी का शपथ ग्रहण समारोह भव्य रुप से संपन्न हुआ । समारोह के मुख्य अतिथि उपजा के प्रांतीय अध्यक्ष रतन दीक्षित व विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शत्रोहन वैश्य रहे । समारोह के अति विशिष्ट अतिथि उपजा के प्रदेश संगठन मंत्री संतोष भगवन रहे । अध्यक्षता उपजा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह व संचालन महामंत्री डॉ अमित पाण्डेय ने किया । कार्यक्रम में नवगठित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई । इस अवसर पर पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 14 विभूतियों का सारस्वत अभिनंदन भी किया गया । समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के साथ अतिथियों द्वारा किया गया । कवयित्री शिवानी मिश्रा ने वाणी वन्दना प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय कर दिया । मार्गदर्शक मंडल के वरिष्ठ सदस्य अखिल नारायण सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया ।
उपजा की 38 सदस्यीय नवगठित कार्यकारिणी को मुख्य अतिथि नेे पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी । इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार राज नारायण शुक्ल 'राजन', संजय श्रीवास्तव, हरिकेश मिश्र, मनोज तिवारी, विनय पाठक, अश्वनी सिंह, अशोक सिंह, गिरजेश तिवारी, धर्मेंद्र सिंह विनोद सिंह, बच्चा मिश्रा व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार श्रीवास्तव को अंगवस्त्रम आदि से सम्मानित किया गया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि उपजा पत्रकार हितों के लिए सदैव अग्रसर है । उन्होंने कहा कि पत्रकार शासन और प्रशासन के कार्यों को आमजनमानस तक पहुंचाने के लिए एक सेतु का काम करते हैं । पत्रकार सुरक्षा के प्रति प्रदेश सरकार को विशेष ध्यान देना होगा । पत्रकार साथियों पर हमले कतई बर्दाश्त नहीं होंगे । सरकार को पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर ठोस पहल करनी होगी । समारोह को एडीएम शत्रोहन उमरवैश्य, एडिशनल एसपी पश्चिमी दिनेश द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अरविंद श्रीवास्तव, प्राचार्य डॉ. वृजभानु सिंह, डॉ. पीयूशकान्त शर्मा, इंजी. विशाल नाथ तिवारी, डॉ. श्याम शंकर शुक्ल श्याम आदि ने भी सम्बोधित किया । सभी ने नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी ।
Comments