पट्टे की जमीन से अवैध कब्जा हटवा कर पट्टा धारकों को दिलाया गया कब्जा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 27 September, 2020 18:11
- 625

प्रतापगढ
27.09.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पट्टे की जमीन से अवैध कब्जा हटवा कर पट्टा धारकों को दिलाया गया कब्जा।
प्रतापगढ़ जनपद के कुण्डा तहसील में हरिजन एक्ट का खौफ दिखाकर दलितों ने कर लिया सवर्णों के आवासीय पट्टे पर कब्जा।पहले किया सरकारी जमीन पर कब्जा। उसके बाद सवर्णों की पट्टे की जमीन पर कर लिया कब्जा।महेशगंज थाना क्षेत्र के सरायस्वामी गांव के उषा, उर्मिला और अनिल के आवासीय पट्टे पर दलितों ने किया था कब्जा।पट्टाधारकों ने पट्टे की जमीन पर नींव भरकर किया था कब्जा लेकिन संख्या बल में अधिक और हरिजन एक्ट का खौफ दिखाकर दलितों ने कर लिया था पट्टे की भी जमीन पर कब्जा।कई माह से पीड़ित लगा रहें थे थाने और कचहरी का चक्कर। लेखपाल और पुलिस का कहना नहीं मान रहें थें दबंग दलित। चरही, दीवाल, टीनशेड और छप्पर रखकर दलितों ने कर लिया था पट्टे की जमीन पर कब्जा। बोले नायब तहसीलदार, अतिक्रमणकर्ता दलितों ने पहले सरकारी जमीन पर कब्जा करके बनाए कई सारे घर। फिर कर लिया पट्टे की भी जमीन पर कब्जा। लेखपाल अरुण प्रकाश की आख्या और एसडीएम के आदेश पर नायब तहसीलदार वृजमोहन शुक्ला ने हटवाया पट्टे की जमीन से अवैध कब्जा। अतिक्रमण हटवाकर दिलवाया पुनः पट्टेधारकों को कब्जा।मामलें की संवेदनशीलता को देखते हुए महेशगंज एसएचओ राकेश कुमार, एसओ जेठवारा संजय पांडेय और एसएचओ बाघराय मय फ़ोर्स रहें मौके पर मौजूद।अपने कार्यकाल के दौरान कई सारी सरकारी, निजी, पट्टे और आरक्षित जमीनों को अवैध कब्जेदारों से अतिक्रमण मुक्त करा चुकें हैं नायब तहसीलदार वृजमोहन शुक्ल।
Comments