न्यायालय से स्थगन आदेश के बावजूद किया जा रहा है निर्माण, पीड़ित ने उपजिलाधिकारी से लगाया न्याय की गुहार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 3 October, 2020 18:12
- 962

प्रतापगढ
03.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
न्यायालय से स्थगन आदेश के बावजूद किया जा रहा है निर्माण,पीड़ित उप जिलाधिकारी से लगाया न्याय की गुहार।
प्रतापगढ़ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र के बिहार बाजार ,टेकी पट्टी निवासी मोहम्मद इस्लाम पुत्र खरगू ने उप जिलाधिकारी कुंडा को प्रार्थना पत्र देकर निवेदन किया है कि उसके सह खातेदारी की जमीन में जो संक्रमणीय भूमिधर है अपने हिस्से से बढ़कर सह खातेदार कफील अहमद अकील अहमद मोसिम, इरशाद पुत्र गण खलील अहमद सहीदुन निशा विधवा खलील अहमद, जो इनके भतीजे तथा भाभी हैं ।जबरदस्ती गुंडई के बल पर उपजिलाधिकारी के यहां से स्थगन आदेश पारित होने के बावजूद भी निर्माण कार्य कर रहे हैं मोहम्मद इस्लाम द्वारा उप जिलाधिकारी कुंडा से निवेदन किया गया है कि माननीय न्यायालय द्वारा पारित स्थगन आदेश दिनांक 28 12 2018 का अनुपालन किए जाने हेतु थाना प्रभारी बाघराय को निर्देशित करने एवं प्रार्थी को न्याय प्रदान करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें जिससे पीड़ित को न्याय मिल सके
Comments