ट्रक की टक्कर से बाइक सवार चाचा, भतीजी की मौत, वृद्धा गंभीर
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 29 September, 2020 17:32
- 684

प्रतापगढ़
29. 09. 2020
रिपोर्ट ---मो. हसनैन हाशमी
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार चाचा, भतीजी की मौत, वृद्धा गम्भीर
प्रतापगढ़ जनपद के मानिकपुर थानाक्षेत्र के लखनऊ--प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर रहमत अली के पुरवा गांव के पास अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से बाइक सवार चाचा, भतीजी की मौत हो गयी।तथा वृद्ध महिला गंभीर रुप से घायल है। बताया गया है कि नवाब गंज थानाक्षेत्र के सैयद यास्मीन पुर गांव निवासी इंद्र जीत यादव अपनी मां और भतीजी को लेकर हौदेश्वरनाथ धाम से गंगा स्नान करके वापस लौटते समय उक्त स्थान पर ट्रक ने बाइक में सामने से टक्कर मार दिया । टक्कर मारकर ट्रक छोड़ कर चालक फरार हो गया । सूचना पर पहुंची मानिकपुर पुलिस ने घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कु़ंडा पहुंचाया।जहाँ डाक्टरों ने चाचा, भतीजी को मृत घोषित कर दिया ।प्रतापगढ़ जनपद के नवाबगंज क्षेत्र के सैयद यासीनपुर गांव के रहने वाले हैं मृतक इंद्रजीत और उसकी भतीजी मुस्कान। मृतक इंद्रजीत की मां की हालत गंभीर। मृतकों के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया है।घटना से मृतकों के गांव में शोक व्याप्त है।पुलिस ट्रक व बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है।
Comments