ट्रान्सफार्मर से सीधे टुल्लू पम्प का कनेक्शन जोड़कर की जाती है खेतों की सिंचाई --पूरा गांव सरहंगों की हरकत से परेशान
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 20 July, 2020 20:19
- 684

प्रतापगढ़
20. 07. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हााशमी
ट्रान्सफार्मर से सीधे टुल्लू पम्प का कनेक्शन जोड़कर की जाती है खेतों की सिंचाई --पूरा गांव सरहंगों की हरकत से परेशान
प्रतापगढ़ जनपद के विद्युत उपकेन्द्र मानिकपुर से सम्बद्ध ग्राम कुशाहिल डीह (डीह खास) में खुलेआम विद्युत चोरी की जा रही है ।जहाँ कुछ लोगों द्वारा ट्रान्सफार्मर से सीधे कनेक्शन जोड़कर टुल्लू पम्प से खेतों की सिंचाई की जाती है वहीं लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे ।
लोगों द्वारा फेसटूफेस कनेक्शन जोड़कर आम उपभोक्ताओं के लिए सिर दर्द बन चुके हैं।गांव का वर्ष 1988 में विद्युतीकरण हुआ और आजतक वही सडा़गला तार ग्रामीणों को विद्युत उपलब्ध करा रहा है।आए दिन ट्रान्सफार्मर से छेड़छाड़ से जहाँ गांव की विद्युत व्यवस्था चरमरा जाती है वहीं सडे़ गले तार टूट कर जमीन पर गिर जाते हैं।जिससे ग्रामीणों के साथ कभी भी बडी़ दुर्घटना हो सकती है।
ट्रान्सफार्मर से सीधे कनेक्शन जोड़कर टुल्लू पम्प चलाने से ट्रान्सफार्मर की केबिल तक जल गयी है।ग्रामीण येनकेन प्रकारेण किसी तरह चंदा लगा कर आए दिन बिजली की खराबी को दूर कराते हैं।परन्तु टुल्लू चलाने वाले लोगों के कारण बिजली व्यवस्था बिलकुल बर्बाद हो चुकी है।
यदि समय रहते ट्रान्सफार्मर से कनेक्शन जोड़कर टुल्लू पम्प चलाने वालों पर तथा फेसटूफेस कनेक्शन का उपयोग करने वालों पर कार्यवाही नहीं होती तो किसी भी दिन गांव की शांति व्यवस्था चरमरा सकती है जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व बिजली विभाग का होगा ।जिसके सम्बंध में माननीय ऊर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश के ट्विटर एकाउंट पर शिकायत भी दर्ज की जा चुकी है।
Comments