क्वारन्टीन सेंटर पर रह रहे युवक की हालत बिगड़ी

Prakash Prabhaw News
क्वारन्टीन सेंटर पर रह रहे युवक की हालत बिगड़ी
सराय अकील। कोरोना वायरस जैसे वैश्विक महामारी के चलतें अन्य प्रदेशों से आए हुए लोगो को कौशाम्बी जिला प्रशासन ने क्वारटीन सेंटर मे रखा गया है। इसी क्रम में जिले के राम सजीवन डिग्री कालेज जयंतीपुर चायल मे बने सेंटर पर प्रदीप कुमार नामक व्यक्ति की देर रात अचानक तबियत बिगड़ गई ।और साथ मे रह रहे लोगो ने बताया की प्रदीप को बहुत तेज पेट मे दर्द था वहा रह रहे लोगो ने भी इलाज के लिये प्रयास कीया। लेकिन सेंटर का कोई भी जिम्मेदार प्रदीप का इलाज करने नही ले गया। जिसको लेकर सेंटर पर रह रहे लोगो मे खौफ बना है।
कल इसी क्वारन्टीन सेंटर का कौशांबी डीएम एसपी ने औचक निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया था व जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए थे लेकिन 24 घंटे के अंदर ही सभी दिशा निर्देश हवा हवाई साबित हो गए।
रिपोर्टर राहुल यादव पिपरी
Comments