युवती को शादी का झांसा दे कर एक साल तक करता रहा यौन शोषण

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-मोनू सफी
लखनऊ
युवती को शादी का झांसा दे कर एक साल तक करता रहा यौन शोषण ।
1 साल से शादी का झांसा देकर युवती से बना रहा था अवैध संबंध। युवती से शादी करने के लिए एक साल से युवती के साथ करता रहा यौन शोषण । आज शाम युवती पहुची अंकुर श्रीवास्तव के घर आलमबाग कैलाश पूरी । अंकुर श्रीवास्तव की पत्नी व भाभी व अन्य महिलाओं ने युवती को घर के अंदर ही जम कर पीटा। युवती को आई गम्भीर चोटें युवती ने दिया डायल 112 पर सूचना । युवती पहुची आलमबाग कोतवाली जंहा पर पुलिस विभाग के बड़े वरिष्ठ अधिकारी जॉइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा रहे आलमबाग कोतवाली में पहले से मौहजूद । लगातार युवती आलमबाग कोतवाली में पुलिस अधिकारियों से लगा रही न्याय की घुहार । थाना आलमबाग क्षेत्र का मामला
Comments