विद्युत उपकेन्द्रो पर तैनात रहे मजिस्ट्रेट, भारी पुलिस बल मुस्तैद
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 6 October, 2020 20:15
- 605

प्रतापगढ
06.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
विद्युत उपकेंद्रों पर तैनात रहे मजिस्ट्रेट, भारी पुलिस बल मुस्तैद।
जनपद के पट्टी तहसील क्षेत्र में निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारियों की अनिश्चितकाल हड़ताल सोमवार से शुरू हो गई। बिजली कर्मचारियों के आंदोलन के चलते समूचे क्षेत्र में लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े इसे लेकर जिला प्रशासन की चाक-चौबंद तैयारी है। सभी विद्युत उपकेन्द्रो पर मजिस्ट्रेट और पुलिस फोर्स तैनात है । विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से जारी आंदोलन को लेकर सोमवार से कार्य बहिष्कार के दौरान शासन के निर्देशानुसार विद्युत उप केंद्रों की सुरक्षा तथा संरक्षा के साथ ही उन पर काम कर रहे हड़ताल से विरत कर्मचारियों की पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था व निर्बाध विद्युत आपूर्ति को लेकर एसडीएम पट्टी डीपी सिंह को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए जाने के साथ ही क्षेत्र के भी विद्युत उपकेंद्र पर तीन शिफ्ट में स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। सोमवार को एसडीएम डीपी सिंह व तहसीलदार विनोद कुमार गुप्ता ने स्थिति पर नजर रखने के लिए 132 केवी विद्युत उपकेंद्र तरदहा,33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र पट्टी तहसील, पट्टी ग्रामीण, उड़ैयाडीह, सदहा,हरीपुर बरदैता, आसपुर देवसरा, अमापुर, करैला, ढकवा, सैफाबाद सहित क्षेत्र के उप केंद्रों का दौरा किया।पट्टी एसडीएम डीपी सिंह ने बताया कि विद्युत आपूर्ति की समुचित व्यवस्था को लेकर तहसील क्षेत्र मे वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।
Comments