जिला न्यायालय 14 दिनों के लिए रहेगा बंद--जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार झा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 14 July, 2020 20:55
- 616

प्रतापगढ़
14. 07. 2020
रिपोर्ट ---मो. हसनैन हाशमी
जिला न्यायालय 14 दिनों के लिये रहेगा बन्द-जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार झा
जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार झा ने अवगत कराया है कि मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशानुसार जब भी कोई जिला न्यायालय परिसर या बाहरी अदालत परिसर कन्टेनमेन्ट जोन के अन्तर्गत आता है तो ऐसी अदालते बंद रहेंगी। उन्होने बताया है कि दुर्गा मंदिर के पीछे संजय मार्केट डूडा कार्यालय के पास जहां कोरोना पाजिटिव पाया गया है वह जिला न्यायालय परिसर के कन्टेनमेन्ट जोन में है और 250 मीटर के भीतर स्थित है। इसलिये जिला न्यायालय प्रतापगढ़ दिनांक 15 जुलाई से 14 दिनों के लिये जब तक यह कन्टेनमेन्ट जोन में रहेगा तब तक बंद रहेगा। छुट्टियों के अभ्यास के अनुसार रिमांड और जरूरी काम किया जायेगा।
Comments