बाबा गंज में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना फुस्स
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 23 September, 2020 09:58
- 611

प्रतापगढ़
23. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
बाबा गंज ब्लाक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना हुई फुस्स ।
प्रतापगढ़ जनपद के बाबा गंज विकास क्षेत्र में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के तहत समूह सदस्यों को रोजगार देने और आत्म निर्भर बनाने की योजना हुई फुस्स।विभागीय अधिकारियों और समूह को चलाने वाली एजेंसी के कर्मचारियों के नकारेपन की वजह से लगा समूह सदस्यों को झटका। नहीं मिल पाया समूह के किसी भी सदस्य को रोजगार। आत्म निर्भर बनाने की प्रधानमंत्री की मंशा को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कर्मी बाबा गंज ब्लाक में लगा रहें हैं पलीता।बाबा गंज ब्लाक में संचालित हैं करीब 500 समूह, लेकिन एक भी समूह को नही मिला बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चो की ड्रेस सिलाई का काम।बाबागंज ब्लाक में करीब चौदह हजार बच्चों के लिए सिला जाना है ड्रेस। समूहों को काम दिलाने की बजाय कागजी घोड़े दौड़ाने में व्यस्त हैं विभागीय कर्मी।बाबा गंज ब्लाक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समूहों के उत्थान और उनको स्वरोजगार दिलाने के लिए नियुक्त हैं दो ब्लाक मिशन प्रबंधक। पूर्व में रहे एडीओ आइएसबी का भी नहीं था समूहों को रोजगार दिलाने के प्रति कोई रुझान। खुद की जिम्मेदारी छोड़कर मालदार कामों के पीछे भागतें थे एडीओ आइएसबी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के डीसी का बयान, ड्रेस सिलाई के लिए भेजा गया था पत्र। जवाब आया कि कोई समूह नही है ड्रेस सिलने को तैयार।सबसे बड़ा सवाल, आखिर कैसे होगा प्रधानमंत्री के आत्म निर्भर बनाने का सपना साकार ।जब विभागीय अधिकारी और कर्मी ही बने हुए हैं लापरवाह? एजेंसी द्वारा रखे ब्लाक मिशन प्रबंधकों और तत्कालीन एडीओ आइएसबी की लापरवाही के कारण नही मिल पाया समूहों को स्वरोजगार का अवसर।
Comments