मधवा पुर कोटेदार के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा ।

प्रतापगढ़
10. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
मधवापुर कोटेदार के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा।
प्रतापगढ़न जनपद के नवाबगज थाने की पुलिस ने कार्डधारकों की शिकायत की तहरीर जीतलाल द्वारा मिलने पर थाना क्षेत्र के मधवापुर के कोटेदार व उसके लड़के के खिलाफ दबंगई व जान से मारने की धमकी का आडियो वायरल होने पर मुकदमा दर्ज किया है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के कुतमनपुर, मधवापुर निवासी जीत लाल सरोज पुत्र गुरुदीन ने पुलिस को दिए गए तहरीर में शिकायत किया है कि मैं व मुकेश कुमार व अनीता देवी शुक्रवार की सुबह 9 बजे कोटेदार मधवापुर रायप्रताप सिंह पुत्र हरपाल सिंह के यहाँ राशन लेने गए तो कोटेदार ने ईपास मशीन पर अँगूठा लगवाया और निर्धारित रेट से अधिक पैसा मांगने लगे जिसका हम लोगों ने विरोध किया तो कोटेदार रायप्रताप सिंह भद्दी -भद्दी गालियां देते हुए अपने दोनों लड़के शौरभ सिंह व शिवम सिंह को बुलाया और हम लोगों को जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए अंदर से लाइसेंसी बंदूक लाकर मार डालने को ललकारा दोनों लड़के बन्दूक व लाठी, डंडा लेकर आ गए किसी तरह लोगों ने बीच बचाव करके मामला को शांत करा दिया। पुलिस ने जीतलाल सरोज पुत्र गुरुदीन की तहरीर पर कोटेदार रायप्रताप सिंह व पुत्र शौरभ सिंह व शिवम सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
Comments