सरकार की जनविरोधी नीतियों का हर स्तर पर विरोध करेगी कांग्रेस --बृजेन्द्र मिश्रा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 10 August, 2020 07:38
- 1024

प्रतापगढ़
10. 08. 2020
रिपोर्ट ---मो. हसनैन हाशमी
सरकार की जनविरोधी नीतियों का हर स्तर पर विरोध करेगी कांग्रेस---बृजेन्द्र मिश्रा
जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस जनों की बैठक आज अपरान्ह विधान सभा क्षेत्र- रानीगंज क्षेत्रान्तर्गत विकास खंड- शिवगढ़ के ग्राम सभा- पचरास में जिला अध्यक्ष बृजेन्द्र मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संयोजन जिला सचिव संतोष शर्मा ने किया।बैठक में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र मिश्र ने वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों की चर्चा करते हुए निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 2014 के चुनाव में जो वादा करके भाजपा सत्ता में आई, उन वादों का क्या हुआ?
200 रु0 का गैस सिलेंडर, 35 रु0 लीटर पेट्रोल, 2 करोड़ युवाओं को प्रतिवर्ष रोजगार, मंहगाई कम करने सहित अनेक वादे किए गए, उनका क्या हुआ? प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है, जंगलराज कायम हो गया है, बच्चों की किताबों से महापुरुषों के नाम हटाकर अंग्रेजों की मुखविरी करने वालों को महिमा मंडित किया जा रहा है, इतिहास को मिटाने का काम हो रहा है। सभी सरकारी व संवैधानिक संस्थाओं को खत्म करने का काम हो रहा है। और हम-आप चुप हैं, हमको-आपको इसके विरुद्ध आवाज बुलंद करनी होगी और इस जन विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकना होगा।
Comments