यूपी बोर्ड एग्जाम 2021: परीक्षार्थियों की नहीं होगी तलाशी, 2 गज की दूरी रखेगी चेकिंग टीम।

यूपी  बोर्ड  एग्जाम 2021: परीक्षार्थियों की नहीं होगी तलाशी, 2 गज की दूरी रखेगी चेकिंग टीम।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

रिपोर्टर :ज़मन अब्बास

दिनांक :17/02/2021

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरु हो जाएंगी लेकिन कोरोना (Corona) के चलते परीक्षा के इंतज़ामों में कुछ बदलाव किया गया है कोरोना गाइड लाइन के मुताबिक चेकिंग करने वाली टीम ऐहतियात बरतते हुए परीक्षार्थियों से 2 गज़ की दूरी रखेंगी। खांसी-ज़ुकाम की शिकायत होने पर आइसोलेशन रूम (Isolation Room) में बैठकर परीक्षा देनी होगी

गौरतलब रहे कोरोना-लॉकडाउन के चलते ही इस बार बोर्ड परीक्षाएं देरी से हो रही हैं कोरोना के चलते ही गौतम बुद्ध नगर में भी परीक्षा के लिए नियमों और इंतज़ाम में कुछ बदलाव किए गए हैं हर एक परीक्षा केन्द्र पर एक आइसोलेशन रूम बनाना जरूरी है।

इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में 29 लाख 94 हजार 312 परीक्षा​र्थियों के शामिल होने की संभावना है वहीं इंटरमीडिएट में लगभग 26 लाख 9 हजार 501 परीक्षार्थी शामिल होंगे इस तरह यूपी बोर्ड की परीक्षा में कुल 56 लाख 3 हज़ार 813 परीक्षार्थी शामिल होंगे गौतम बुद्ध नगर ज़िले में 56 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं 41 हज़ार से ज़्यादा परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेगे ।

परीक्षा कार्यक्रम के से जुड़े अधिकारियों की मानें तो परीक्षा कक्ष में एक सीट छोड़कर परीक्षार्थियों को बैठाया जाएगा साथ ही परीक्षा कक्ष को सैनिटाइज भी कराया जाएगा छात्रों के हाथ भी सैनिटाइज कराए जाएंगे परीक्षाथिर्यों समेत सभी स्टॉफ फेस मास्क लगाकर आएगा।

इतना ही नहीं सचल दल और केन्द्र की चेकिंग टीम भी परीक्षार्थियों से 2 गज़ की दूरी बनाकर रखेंगे मतलब परीक्षार्थियों की तलाशी नहीं ली जाएगी लेकिन शक होने पर पूरी ऐहतियात बरतते हुए ऐसा किया जा सकता है।

शिक्षा विभाग और स्थानीय प्रशासन की परीक्षा से जुड़ी एक परेशानी का हल अभी तक नहीं मिला है सवाल यह है कि अगर परीक्षा के दौरान किसी परीक्षार्थी में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो क्या वो परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पर बैठकर परीक्षा देगा।

क्या ऐसे परीक्षार्थी के लिए परीक्षा केन्द्र पर अलग से कुछ इंतज़ाम किए जाएंगे ऐसे परीक्षार्थी को क्या आगे की परीक्षा देने की इजाज़त दी जाएगी या नहीं हालांकि परीक्षा शुरु होने में अभी वक्त है, लेकिन प्रशासन की ओर से इस बारे में कोई निर्देश जारी नहीं किए गए हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *