पोषण माह के तहत ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम सम्पन्न
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 26 September, 2020 18:08
- 625

प्रतापगढ
26.09.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पोषण माह के तहत ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम सम्पन्न
प्रतापगढ जनपद के बाबा गंज ब्लाक में शनिवार को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संचालित पोषण माह के ब्लॉक स्तरीय पोषण अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस मौके पर लोगों को पोषण वाटिका और न्यूट्री गार्डेन बनाकर पोषण अपनाने हेतु संकल्पित किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला सन्दर्भ व्यक्ति एवं पर्यावरण सेना प्रमुख ग्रीनमैन अजय क्रांतिकारी ने कहा हमें मौसमी फल एवं हरी सब्जियों को अपने भोजन में शामिल कर पोषण बढ़ाने का कार्य करना चाहिए। किचेन गार्डन और न्यूट्री गार्डन बनाकर पूरे वर्ष भर ऐसे पौष्टिक चीजों का इंतजाम करना चाहिए। खाने में हमें दूध और मोटे अनाज का सेवन करना चाहिए।उन्होंने सहजन के प्रयोग पर विशेष बल देते हुए पोषण के लिए सहजन के पौधे लगाकर उनका सेवन करें।सहजन में अन्य चीजों से कई गुना अधिक कैल्सियम और आयरन पाया जाता है।सामाजिक कार्यकर्ता ज्ञानेंद्र मौर्य ने महिलाओं को स्वयं आगे आकर समाज का नेतृत्व करने पर जोर देते हुए मिशन को आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित किया।इस मौके पर महिलाओं को आम, नींबू, कटहल और सहजन के पौधे वितरित कर पोषण अपनाने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण हेतु संकल्पित किया गया। इस मौके पर रंजना, सुनीता देवी,मालती देवी, आरती देवी और आशा मौर्या सहित कई लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का संयोजन ब्लॉक मिशन प्रबंधक राहुल सिंह ने किया।
Comments