प्राथमिकी न दर्ज होने पर 29 जुलाई से करेंगे आमरण अनशन-राज कुमार सिंह

प्रतापगढ़
21. 07. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
प्राथमिकी न दर्ज होने पर 29 जुलाई से करेंगे आमरण अनशन-राज कुमार सिंह
प्रतापगढ़ जनपद के राज कुमार सिंह एडवोकेट पुत्र राम यज्ञ सिंह निवासी ग्राम सती गंज नगर पंचायत अंतू जिला प्रतापगढ़ जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक )के जनपद प्रतापगढ़ के महासचिव हैं।राज कुमार एडवोकेट द्वारा दिनांक 09. 07. 2020 को जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ अनाप सनाप बयान देने वाले सोनू पाण्डेय जनपद बलिया नगर पंचायत रेवती के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट उचित धाराओं में पंजीकृत करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया था, जिस पर प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने के फलस्वरूप दिनांक 20. 07. 2020 को जिलाधिकारी प्रतापगढ़ को उपरोक्त विषयक कार्यवाही किए जाने का अनुरोध करने के साथ ही पार्टी के समर्थकों द्वारा रोष व्यक्त करते हुए प्रशासन द्वारा ठोस कदम न उठाए जाने के फलस्वरूप राज कुमार सिंह एडवोकेट द्वारा व्यक्तिगत रुप से 29. 07. 2020 आमरण अनशन करने हेतु स्वयं की बाध्यता बताया है तथा जनसत्ता दल के निजी सचिव देवेन्द्र कुमार पखल के परिवार को धमकी दिये जाने का उल्लेख करते हुए आवश्यक कार्यवाही की मांग की गयी जिसकी प्रतिलिपि पुलिस महानिदेशक प्रयागराज, अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज उत्तर प्रदेश, मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश को प्रेषित की गयी है।
Comments