उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व स्थाई अधिवक्ता के निधन पर शोक सभा कर अर्पित की गई श्रद्धांजलि
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 12 October, 2020 14:50
- 614

प्रतापगढ़
12.10. 2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व स्थाई अधिवक्ता के निधन पर शोक सभा कर अर्पित की गई श्रद्धांजलि।
उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व स्थाई अधिवक्ता, उत्तर प्रदेश किसान सभा के प्रदेश कोषाध्यक्ष इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्लायर्स के प्रदेशीय पदाधिकारी शास्त्री प्रसाद त्रिपाठी की बीती रात लखनऊ में एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हृदय गति रुक जाने से हुई मौत पर एक बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट प्रतापगढ़ में इंडियन एसोसिएशन ऑफ लाइफ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में इंडियन एसोसिएशन ऑफ लाइफ एवं किसान सभा के जिला महामंत्री निर्भय प्रताप सिंह ने एक शोक प्रस्ताव प्रस्तुत किया।शोक प्रस्ताव में कहा गया कि शास्त्री प्रसाद त्रिपाठी छात्र जीवन से ही सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहे वे ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन से जुड़कर छात्र राजनीति में आए और किसान सभा और इंडियन एसोसिएशन ऑफ लाइफ के राज्य केंद्र के लिए हमेशा कार्य करते रहे। त्रिपाठी जी मजदूरों के लिए हमेशा ही दिल के साथ न्यायालय व बाहर लड़ाई लड़ते थे और उनकी मदद करते थे।उत्तर प्रदेश सरकार के स्थाई अधिवक्ता भी हुए अपने स्वभाव से अत्यंत ही सरल सहज व्यवहारिक उदार व्यक्तित्व के धनी श्री त्रिपाठी जी के निधन से भारी क्षति हुई है। उक्त प्रस्ताव पर मजदूर नेता हेमंत नंदन ओझा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री रामबरन सिंह, राजमणि पांडेय कामरेड, सहकारिता विभाग के पूर्व अधिकारी आरडी यादव आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक के अंत में 2 मिनट का मौन रखकर शास्त्री प्रसाद त्रिपाठी जी को श्रद्धांजलि व्यक्त की गई।
Comments