देवालय के पास सामुदायिक शौचालय बनाने का ग्रामीणों ने किया विरोध ,राजस्व टीम बैरंग लौटी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 9 October, 2020 16:18
- 575

प्रतापगढ़
09. 10. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
देवालय के पास सामुदायिक शौचालय बनाने का ग्रामीणों ने किया विरोध, राजस्व टीम बैरंग लौटी ।
प्रतापगढ़ जनपद बाबा गंज विकास क्षेत्र के भैसाना गांव में मंदिर के पास आबादी की जमींन पर सार्वजनिक शौचालय की जमीन को लेकर प्रधान पति और ग्रामीणों के बीच तकरार हो गयी है।राजस्व निरीक्षक डेरवा रामुकमार, कार्यकारी लेखपाल आशीष शुक्ला, लेखपाल पारस महेशगंज इलाके के चतुर्भुज धाम भैसाना गांव में शौचालय की विवादित जमीन का करने गए थे निस्तारण।राजस्व टीम के सामने ही प्रधानपति और ग्रामीणों द्वारा मंदिर के पास आबादी की जमीन पर शौचालय बनवाने के लिए हुई तकरार।ग्रामीण बोले कि मंदिर के पास न बने शौचालय। मंदिर के पास शौचालय न बनवाने के लिए ग्रामीणों ने एसडीएम के नाम राजस्व निरीक्षक को सौंपा अपना शिकायती पत्र।आबादी की भी जमीन का चल रहा है सिविल न्यायालय में मुकदमा।मंदिर से थोड़ी दूर आबादी की ही जमीन से सटी सरकारी जमीन को राजस्व टीम ने तलाशा लेकिन उस जमीन तक जाने के लिए नही था कोई रास्ता। प्रधानपति ने कहा कि शौचालय बन जाने के बाद बन जाएगा रास्ता,लेकिन आबादी की जमीन से रास्ता देने के लिए ग्रामीण नही हुए राजी।ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए असहाय हुई राजस्व टीम, बिना किसी निर्णय के वापस लौटी राजस्व टीम।बोले राजस्व निरीक्षक डेरवा- पूरे मामलें से अधिकारियों को कराया जाएगा अवगत। क्षेत्रीय पंचायत सचिव काशीनाथ वर्मा ने बताया, नहीं होगा किसी भी विवादित जमीन पर शौचालय का निर्माण।
Comments