अस्पताल से फरार हत्यारोपी लौटे, पीड़ित परिवार ने की सुरक्षा की मांग

अस्पताल से फरार हत्यारोपी लौटे, पीड़ित परिवार ने की सुरक्षा की मांग

प्रतापगढ 


05.10.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 


अस्पताल से फरार हत्यारोपी लौटे, पीड़ित परिवार ने की सुरक्षा की मांग


प्रतापगढ़ में बीते 8 मई को गोलीबारी में घायल होने के बाद हत्यारोपियों को इलाज के लिए प्रयागराज के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से गुरुवार को आरोपी फरार हो गए. बदमाशों की निगरानी में लगे दो दरोगा समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. पीड़ित परिवार अपनी जान के खतरे को लेकर भयभीत है।प्रतापगढ़ शहर में 8 मई को प्रापर्टी डीलरों के बीच हुए विवाद के दौरान हुई युवक की हत्या में दो नामजद आरोपी गुरुवार को प्रयागराज के एक प्राइवेट अस्पताल से फरार हो गए थे. गोलीबारी में घायल होने के बाद इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घटना की जानकारी होने के बाद एसपी ने उनकी निगरानी में लगे दो दरोगा समेत चार पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया. इनके खिलाफ जांच बैठा दी गई है. लेकिन 24 घंटें बाद दोनों आरोपी दोबारा अस्पताल में दाखिल हो गए।पीड़ित परिवार ने सुरक्षा की मांग की--नगर कोतवाली के चांदमारी मारुत नगर में जमीन की प्लाटिंग के रुपये को लेकर बराछा निवासी राम पाण्डेय और ओझा का पुरवा निवासी सर्वेश तिवारी के बीच आठ मई को विवाद हो गया था. दोनों ओर से जमकर फायरिंग हुई थी. इस दौरान गोली लगने से राम पाण्डेय की मौत हो गई थी. जबकि उसका भाई लक्ष्मण घायल हो गया था. वहीं दूसरे पक्ष से सर्वेश तिवारी और आनंद तिवारी को भी गोली लग गई थी. पुलिस की निगरानी में प्रयागराज के आनन्द हॉस्पिटल में आनंद और सर्वेश का इलाज चल रहा था. गुरुवार को दोनों अस्पताल से फरार हो गए. उनकी निगरानी में लगे पुलिस कर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी. मामले की जानकारी होने पर पुलिस के होश उड़ गए, उनकी खोजबीन की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला. 24 घंटे बाद वह वापस नाटकीय ढंग से दोनों अस्पताल में दाखिल हो गए.उधर, विगत पांच माह से मृतक के भाई और परिवार को लगातार धमकियां दी जा रही हैं. अब पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है और पुलिस के चक्कर लगा रहा है.जिसके बाद एसपी अनुराग आर्य ने लापरवाही सामने आने पर हत्यारोपियों की निगरानी में लगे उपनिरीक्षक कमलेश मिश्र और धीरेंद्र ठाकुर के साथ आरक्षी रामाराव व प्रेम शंकर पाण्डेय को सस्पेंड कर दिया. इनके खिलाफ जांच बैठा दी गई है. एसपी का कहना है कि यह पता चला कि दोनों आरोपियों को एम्स रेफर किया गया था, लेकिन ड्यूटी पर तैनात पुलिस को जानकारी होनी चाहिए थी, लेकिन इन्हें जानकारी नहीं थी. मेडिकल बोर्ड से बीमारी की जांच की भी बात की. एसपी का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *